दुनिया में कई तरह की संस्कृतियां हैं

इनके अपने अपने तौर-तरीके और रीति-रिवाज हैं

एक ऐसी जनजाती है जिसमें महिलाएं बिना नहाएं भी महकती हैं

यह है उत्तरी नामीबिया में रहने वाली हिम्बा जनजाति

रिपोर्ट के मुताबिक, यहां की महिलाएं अपनी शादी के समय ही नहाती हैं

इन्हें कवर्ड हिम्बस (Covered Himbas) के नाम से भी जाना जाता है

खास जड़ी-बूटियों की मदद से ये अपने शरीर को बदबू से दूर रखती हैं

ये अपने बालों और शरीर पर ओटिज़े का लेप लगाती हैं

इस वजह से उनका शरीर लाल दिखाई देता है

मक्खन, लाल गेरू, चट्टानों और जड़ी बूटियों के मिश्रण से ओटिज़े तैयार किया जाता है