हिना खान इन दिनों कश्मीर में अपना वेकेशन एंजॉय कर रही हैं

अपनी कश्मीर डायरीज से हिना खान ने कुछ फोटोज शेयर की हैं

हिना खान कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता का जमकर लुत्फ़ ले रही हैं

हिना ने फोटोज शेयर लिखा कि उनका यह समय एक थेरेपी की तरह रहा

हिना यह भी लिखती हैं कि शिकारा और डल झील के कच्चेपन से वह हमेशा के लिए मोहित हो गई हैं

दरअसल हिना ईद मनाने कश्मीर पहुंचीं थीं

कश्मीर पहुंचकर हिना ने खुद को कश्मीर की कली भी कहा

ड्रेसिंग की बात करें तो इस ऑलिव ग्रीन सूट में हिना बेहद खूबसूरत लग रही हैं

हिना के कुर्ते में काफी वर्क किया हुआ है

कश्मीर की वादियां हिना की खूबसूरती में चारचांद लगा रही हैं