हिना खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर-घर में अपनी पहचान बनाई इस शो ने उन्हें नेम और फेम के साथ-साथ प्यार भी दिया जी हां हिना की रॉकी जयसवाल से मुलाकात ये रिश्ता के सेट पर ही हुई थी हिना मुस्लिम फैमिली से ताल्लुक रखती हैं तो रॉकी हिंदू फैमिली से आते हैं हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी फिल्मेकर और प्रोड्यूसर हैं रॉकी पहली बार चर्चा में तब आए जब वो हिना से बिग बॉस 11 में मिलने पहुंचे थे बिग बॉस 11 में रॉकी ने हिना को प्रपोज भी किया इतने सालों के रिलेशनशिप के बाद फैंस चाहते हैं कि हिना और रॉकी शादी कर लें लेकिन हिना और रॉकी का कहना है हम अपने रिश्ते में उस मुकाम पर है जहां शादी कोई मायने नहीं रखती साथ ही कपल का ये भी कहना है कि सही वक्त आने पर शादी कर लेंगे