हिना खान ने एक बार फिर अपना बेहतरीन लुक शेयर किया है इस लुक में एक्ट्रेस की जमकर तारीफ हो रही है येलो रंग के सूट में उनका यह अब तक का सबसे हटकर लुक है आप भी लें एक्ट्रेस हिना से स्टाइलिंग टिप्स हिना ने स्लीवलेस चांदी की जरी वाले कुर्ते को कैरी किया है कलरफुल जरी वर्क का पेस्टल येलो दुपट्टा उनके लुक को पूरा कर रहा है उन्होंने कुर्ते को लॉन्ग स्कर्ट के साथ पेयर किया है हिना ने ओचर नेक चोकर के साथ एक्सेसराइज कैरी किया है फुटवियर में उन्होंने गोल्डन सैंडल को कैरी किया है स्लीक हेयरस्टाइल के साथ शानदार लुक