हिना खान का दिल में उतर जाने वाला खूबसूरत अंदाज़ ऑरेंज ड्रेस में लगीं बला की खूबसूरत उफ्फ...अपनी कातिल अदाओं से कहर ढातीं हिना खान टीवी की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं हिना खान हिना ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से किया था टीवी में डेब्यू पहले ही सीरियल से जीत लिया था दर्शकों का दिल घर-घर में आज भी 'अक्षरा' के नाम से फेमस हैं हिना खान बिग बॉस 11 में हिना के अलग अवतार ने कर दिया था सभी को हैरान इतने सालों में अपना लुक काफी बदल चुकी हैं हिना ख़ान बिग बॉस 11 की फर्स्ट रनरअप रही थीं हिना खान