हिना खान को स्ट्रगल के दिनों में काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है हिना ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में खुलकर बात की थी हिना खान कश्मीरी हैं, कश्मीरी भाषा पर उनकी अच्छी पकड़ है हिना ने बताया था कि एक शो में कश्मीरी लड़की का कैरेक्टर प्ले करना था हिना चाहती थीं कि वो उस शो का हिस्सा बनें, हालांकि सेलेक्शन नहीं हुआ हिना ने सेलेक्शन ना होने के पीछे की वजह जानने की कोशिश वजह जान हिना खान हैरान रह गई थीं हिना को कहा गया कि आप बेशक कश्मीर से हो, लैग्वेंज की नॉलेज भी है, लेकिन आपका रंग सांवला है ऐसे में उस कैरेक्टर के लिए आप बिल्कुल फिट नहीं हो. हिना खान ने बताया कि मेकर्स को सिर्फ गोरी लड़की से मतलब था और कुछ नहीं