ये रिश्ता में अक्षरा बन हिना खान ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई हिना श्रीनगर की रहने वाली हैं, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने से पहले एक्ट्रेस ने एमबीए की डिग्री ली थी हिना ने बताया था कि शुरुआती दिनों में पैसों के लिए उन्होंने कॉल सेंटर में काम किया था सबसे पहले हिना ने 2008 में इंडियन आइडल के ऑडिशन दिया था और टॉप 30 तक गई थीं उसके बाद कॉलेज में पढ़ते वक्त हिना ने ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए ऑडिशन दिया इस शो में हिना का सेलेक्शन हो गया और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में उनकी एंट्री हुई ये रिश्ता में 8 साल तक काम करने के बाद हिना ने इस शो को अलविदा कह दिया ये रिश्ता के बाद हिना को बिग बॉस में नजर आईं और लोगों का दिल जीत लिया जब हिना बिग बॉस 14 में आईं तो उन्होंने सिद्धार्थ को बताया था कि 7 साल की उम्र में वो घर से भाग गई थीं दरअसल हिना ने एक प्लास्टिक के बॉस्केट में कुछ पत्ते डालकर गैस पर चढ़ा दिया था, जब बॉस्केट पिघलने लगा तो वो डर के घर से भाग गईँ