हिना खान छोटे पर्दे का एक बड़ा नाम है लेकिन उन्हें भी कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है हिना के रिजेक्शन की वजह रही है उनका डार्क कॉम्प्लेक्शन होना हिना कश्मीर की रहने वाली हैं ऐसे में कश्मीरी भाषा पर उनकी अच्छी पकड़ है हिना एक शो में शामिल होना चाहती थी जिसमें कश्मीरी लड़की की भूमिका निभानी थी लेकिन उस प्रोजेक्ट के लिए हिना को सिलेक्ट नहीं किया गया रिजेक्शन से परेशान हिना ने उसकी वजह जाननी चाही तो और ज्यादा हैरान रह गईं हिना को बोला गया बेशक वो कश्मीर से हों भाषा पर अच्छी पकड़ भी है परेशानी बस इतनी सी है कि उनका रंग सांवला है हिना को ये कहते हुए रिजेक्ट किया गया कि वो इस रोल में फिट नहीं बैठतीं हिना ने कहा उन्हें टैलेंट से मतलब नहीं था बस एक गोरी लड़की चाहिए थी वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में हिना मर्डर मिस्ट्री षडयंत्र में दिखाई दीं