हिना कहती हैं 'हम रिलेशन में भी हैं और बेस्ट फ्रेंड्स भी हैं' ये रिश्ता के सेट पर दोनों मिले थे और 2014 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं हिना ने साल 2016 में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद इनके रिश्ते पर मुहर लग गई हिना और रॉकी बीते आठ साल से सुख और दुख में एक दूसरे के संग हैं हिना के पिता के निधन पर रॉकी उनके सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम बनें दोनों के परिवारवालों ने इस रिश्ते को मंजूरी दे रखी है. फैंस भी इन दोनों की शादी होते देखना चाहते हैं एक इंटरव्यू में हिना ने कहा था अभी 3 साल तक शादी के बारे में नहीं सोच सकते वहीं रॉकी ने कहा था कि अभी दोनों अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं अभी शादी हमारी प्राथमिकताओं में नहीं है