ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड में आने के लिए खूब पापड़ बेले थे उनके माता पिता सुपर स्ट्रिक्ट रहे लेकिन इन सितारों ने अपना जहां ढूंढ ही लिया हिना खान उन स्टार्स में से एक हैं जिनके माता पिता बिलकुल नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी एक्टिंग वर्ल्ड में जाए लेकिन हिना ने लड़ झगड़ कर अपने पेरेंट्स को मना ही लिया जूही अस्लम ने इस इंडस्ट्री में आने का सबसे बड़ा जोखिम लिया इंसिक्योरिटी से भरी इस दुनिया में जूही ने बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर खुद को प्रेजेंट किया, हालांकि परिवार उनके करियर के खिलाफ था श्रुति शर्मा केे पैरेंट्स भी बड़े सख्त थे पर उन्होंनेे खुद के पैर आगे बढ़ने से नहीं रोके मोहेना सिंह डांस को अपना करियर बनाना चाहती थीं डीआईडी में उन्होंने अपना बिजली जैसा अवतार भी दिखाया फिर मोहेना को टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी काम करने का मौका मिला पैरेंट्स तो शुरू से ही नहीं चाहते थे कि वे इस फील्ड में आएं अब शादी के बाद मोहेना ने अपना खुद का डांस स्कूल खोला है