जानें टीवी क्वीन हिना खान की पर्सनल लाइफ की कुछ बातें
हिना खान आज किसी खास पहचान की मोहताज नहीं हैं
बीते दिन हिना खान आइकॉनिक ग्लोबल अवॉर्ड 2023 में गई थी
जहां उन्होंने अपने कातिलाना अंदाज से सभी को इंप्रेस कर दिया था
डीएनए रिपोर्ट के अनुसार हिना खान की कुल नेटवर्थ 52 करोड़ के आप पास है
डीएनए रिपोर्ट के अनुसार हिना खान की मंथली सैलरी 35 लाख रुपये है
वहीं हिना खान की सालाना कमाई 5 करोड़ से ज्यादा है
इसके अवाला हिना खान ब्रांड प्रमोशन और टीवी विज्ञापनों से भी मोटी रकम कमाती हैं
हिना खान के पास महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है
जिसमें ऑडी A4 शामिल है जिसकी कीमत 51 लाख रुपये है