हिना खान आज बेशक टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं लेकिन स्ट्रगल के दिनों में हिना का उनकी मां से भी खूूब झगड़ा हुआ करता था हिना खान ने कुछ वक्त पहले अपनी स्ट्रगल जर्नी के बारे में शेयर किया था हिना कहती हैं उनका परिवार रूढ़िवादी कश्मीरी परिवार है एक्ट्रेस के परिवार में किसी की लव मैरिज तक नहीं हुई है हिना ने बताया कि उनके पैरेंट्स तो पढ़ाई के लिए दिल्ली तक भेजने को तैयार नहीं थे हिना जब 20 साल की थीं तो उन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए सिलेक्ट किया गया वो बिना अपने पैरेंट्स को बताए मुंबई आ गईं सीरियल की शूटिंग शुरू होने के बाद हिम्मत कर हिना ने अपने परिवार को बताया उस वक्त रिश्तेदारों ने उनके पैरेंट्स से रिश्ता तोड़ दिया जब शो ने अच्छी टीआरपी बटोरी तो हिना के पापा ने उन्हें सपोर्ट किया हिना के पापा तो मान गए लेकिन मां से उनकी तब भी लड़ाई हुआ करती थी हिना की मां को पसंद नहीं था कि उनकी बेटी शोबिज़ इंडस्ट्री में करियर बनाए