हिंदू धर्म में 33 करोड़ देवी-देवताओं का जिक्र होता है लेकिन

हिंदू धर्म में 33 करोड़ देवी-देवताओं का जिक्र होता है लेकिन शास्त्रों के अनुसार ये देवी-देवताओं की ये संख्या गलता है.

ABP Live
शास्त्रों में 33 करोड़ नहीं 33 कोटि देवी-देवताओं का

शास्त्रों में 33 करोड़ नहीं 33 कोटि देवी-देवताओं का उल्लेख है. कोटि शब्द के दो अर्थ निकाले, जिससे ये भ्रम फैला.

ABP Live
कोटि शब्द का एक अर्थ करोड़ है और दूसरा प्रकार. वेदों में 33

कोटि शब्द का एक अर्थ करोड़ है और दूसरा प्रकार. वेदों में 33 कोटि यानी तैंतीस प्रकार के देवी-देवता का वर्णन है.

ABP Live
33 कोटि देवी-देवताओं में 8 वसु, 11 रुद्र, 12 आदित्य,

33 कोटि देवी-देवताओं में 8 वसु, 11 रुद्र, 12 आदित्य, इंद्र और प्रजापति शामिल हैं.

ABP Live

कहीं-कहीं एक इंद्र की जगह 2 अश्विनी कुमार को भी एक माना है. इंद्र आकाश, वायु, अग्नि, जल और धरती तत्वों में संतुलन रखते हैं.

ABP Live

वेदों में जिन देवताओं का उल्लेख है उनमें अधिकतर प्राकृतिक शक्तियों के नाम है जिन्हें देव कहकर संबोधित किया गया है.

ABP Live

8 वसु - अप, ध्रुव, सोम, धर, अनिल, अनल, प्रत्यूष, प्रभाष वसु अर्थात हमें वसाने वाले आत्मा का जहां वास होता है.

ABP Live

11 रुद्र - प्राण, अपान, व्यान, समान, उदान, नाग, कुर्म, किरकल, देवदत्त, धनंजय.

ABP Live

रुद्र अर्थात रुलाने वाला. रुद्र हमारे शरीर के अव्यय है. ये जब हमारे शरीर से निकल जाते हैं तो मनुष्य की मृत्यु हो जाती है.

ABP Live

12 आदित्य - अंशुमान , अर्यमन, इंद्र, त्वष्टा, धातु , पर्जन्य पूषा, भग, मित्र, वरुण, वैवस्वत, विष्णु

ABP Live

इंद्र और प्रजापति. इनकी जगह कुछ जगह दो अश्विनी कुमार नासत्य और दस्त्र का उल्लेख है. इस तरह 33 कोटि देवी-देवता हैं.

ABP Live