हिंदू या मुस्लिम... कौन पैदा करता है ज्यादा बच्चे?



2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल आबादी है 121 करोड़



इनमें 79.8 फीसदी हिंदू और 14.2 फीसदी मुसलमान हैं



भारत में मुसलमानों का फर्टिलिटी रेट है सबसे ज्यादा
(प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट)


2015 में हर मुसलमान महिला के औसतन 2.6 बच्चे थे



हिंदू महिलाओं के बच्चों की औसतन संख्या 2.1 थी



सबसे कम दर जैन समुदाय का है जिनके बच्चों का एवरेज रेट 1.2 था



23 साल पहले भी मुसलमानों का फर्टिलिटी रेट था सबसे ज्यादा



1992 में मुसलमानों की फर्टिलिटी रेट सबसे ज्यादा 4.4 था



इसके बाद दूसरे नंबर पर हिंदुओं का फर्टिलिटी रेट था 3.3