हिंदू धर्म में पूजा-पाठ में फूलों
का विशेष महत्व है. भगवान को फूल अर्पित करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.


फूलों की माला चढ़ाने से दुगना
फल मिलता है. ऐसा करने से दरिद्रता दूर होती है.


भगवान के चरणों में फूल अर्पित
करने से पुण्य की वृद्धि, पापों का नाश और उत्तम फलों की प्राप्ति होती है.


हिंदू धर्म में भगवान गणेश प्रथम
पूजनीय देव हैं. भगवान गणेश को आप तुलसी छोड़कर कोई भी फूल चढ़ा सकते हैं.


भगवान शिव को धतूरे का फूल,
हरसिंगार, कनेर, कुसुम, आक, कुश के फूल काफी प्रिय होते हैं.


देवी को सभी लाल फूल जैसे
गुड़हल, लाल कनेर, पलाश, चंपा के फूल, सफेद कमल प्रिय होते हैं.


इस बात का रखें ध्यान कोई भी
पत्ती, फूल या फल भगवान पर उलट कर नहीं चढ़ाना चाहिए.


मान्यता है कि बेलपत्र, अगस्त्य के
फूल और तुलसी कभी बासी नहीं होते हैं.


भगवान को फूलों की सुंगंध बहुत
प्रिय होती है. इस कारण पूजा बिना फूलों के अधूरी मानी जाती है.