भारत हमेशा से ही हिंदू बहुल रहा है.



1947 में यह जब स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अस्तिव में आया तब भी हिंदुओं की आबादी करोड़ों में थी.



भारत में हिंदू स्वतंत्र भारत की पहली जनगणना 1951 में हुई थी.



जिसके मुताबिक भारत में हिंदुओं की संख्या 30 करोड़ थी.



भारत की आबादी में 80 फीसदी से कम लोग हिंदू हैं.



रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में 966.3 मिलियन लोग हिंदू हैं और कुल जनसंख्या का करीब 79 फीसदी है.



2011 की जनगणना इस 121 करोड़ की आबादी में से 97 करोड़ जनसंख्या हिंदुओं की थी.



भारत में 2011 के बाद 3 करोड़ हिंदू आबादी बढ़ी है. इसके बाद नेपाल, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और पाकिस्तान का नंबर आता है.