दुनिया में कुल हिंदू अनुयायी 1.2 अरब हैं

इनमें से 1.1 अरब हिंदू अकेले भारत में रहते हैं

बांग्लादेश में दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा हिंदू आबादी है

बांग्लादेश इस्लाम को राज्य धर्म मानता है

इस देश में मुस्लिमों की सबसे ज्यादा आबादी है

क्या आप जानते हैं कि बांग्लादेश में हिंदूओं की कुल आबादी कितनी है

2022 में हुई देश की जनगणना में इसका जिक्र है

इस देश की कुल जनसंख्या 161.5 मिलियन है

इसमें से करीब 7.95 फीसद हिंदू हैं

यह देश का दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक समुदाय है