Image Source: Pixabay

कलयुग के कितने वर्ष बीत चुके हैं?

हिन्दु धर्म में वेदों के अनुसार कुल चार युग बताए गए हैं

धार्मिक परंपरा के अनुसार, सतयुग के 17 लाख 28 हजार साल बीत चुके हैं

दुसरा युग त्रेतायुग है, जिसके 12 लाख 96 हजार साल बीत गए हैं

इसके बाद तीसरा युग द्वापरयुग है, इस युग के 8 लाख 64 हजार साल बीत चुके हैं

मान्यताओं के मुताबिक, अभी कलयुग चल रहा है जिसके 4 लाख 32 हजार साल बीत चुके हैं

विद्वानों के अनुसार, कलयुग की शुरूआत 3102 ईसा पूर्व हुई थी

इसके मुताबिक अभी तक कलयुग के 5 हजार 125 साल बीत चुके हैं

महर्षि वेदव्यास ने भविष्यवाणी की थी कि कलयुग में लोग वेदों का पालन नहीं करेंगे

हिंदू धर्म को 90 हजार साल पुराना बताया गया है