आबादी के लिहाज से चीन अब विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश है. क्या आप जानते हैं कि वहां हिंदू कितने रहते हैं?



ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की आबादी 1,425,731,257 है.



चीन में किसी भी धर्म को न मानने वालों (नास्तिक) की तादाद करोड़ों में है. उसके बाद वहां 25 करोड़ से ज्यादा बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं.



चीन की जनसंख्या 1.42 अरब है. चीन में नास्तिकों और बौद्ध धर्म के अलावा ईसाई, मुस्लिम और हिंदू भी रहते हैं.



चीन का स्थान हिंदुओं की सर्वाधिक आबादी वाले टॉप-10 देशों में हैं.



Worlddata.info की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में 13 लाख से ज्यादा हिंदू रहते हैं.



Worlddata.info की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा हिंदू आबादी भारत में निवास करती है.



अकेले भारत में 1.10 अरब से भी ज्यादा हिंदू रहते हैं. जबकि, यहां की कुल जनसंख्या 1.42 अरब है.



हिंदू आबादी वाला दूसरा बड़ा देश है- नेपाल. वहां पर 2.3 करोड़ हिंदू रहते हैं.



बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी 1 करोड़ से ज्यादा है.



इंडोनेशिया में 40 लाख से ज्यादा हिंदू रहते हैं. यह सर्वाधिक मुस्लिम आबादी वाला देश भी है.