मुस्लिम एक बार मदीना जाने की इच्छा रखते हैं लोग मदीना जाना सपनों में देखा करते हैं यहां आने वाले अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं इस स्थान पर केवल मुसलमान रह सकते हैं मदीना में हिन्दुओं को नागरिकता नहीं मिल सकती मदीना में पैगंबर मोहम्मद की कब्र बनी है मदीना में कुछ धार्मिक स्थानों पर गैर-मुस्लिम नहीं जा सकते मदीना में हिंदू ही नहीं किसी भी धर्म के लोगों के जाने पर प्रतिबंध है मुस्लिम धर्म में इसे लेकर एक मान्यता है कहा जाता है अल्लाह से प्यार करने वाले ही मदीना जाने के लायक हैं