भारत से काम के सिलसिले में कई हजार लोग हर साल विदेश जाते हैं

कुछ साल काम करके वहां की महिला से शादी कर नागरिकता भी ले लेते हैं

सऊदी अरब में सरकार ने इसकी मंजूरी नहीं दी, यहां कुछ अलग नियम है

सऊदी अरब में करीब 30 लाख भारतीय हैं जो वहां काम करते हैं

यहां सरकार ने काम करने वालों के लिए कड़े कानून बनाए हैं

इनके चलते सऊदी में 12 काम करने पर प्रतिबंध है

यहां घड़ी की दुकान से लेकर चश्मे की दुकान है

मेडिकल इक्विपमेंट स्टोर, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक शॉप्स है

स्पेयर पार्ट्स आउटलेट जैसे कई कामकाजी सेक्टर है

इन सबमें भारत से आने वाले व्यक्ति काम नहीं कर सकते.