इस मंदिर का नाम हिंगलाज माता मंदिर है यह मंदिर बलूचिस्तान में हिंगोल नदी के तट में स्थित है यह मंदिर बहुत फेमस और दर्शनीय है पाकिस्तान में यह हिन्दू देवी सती को समर्पित 51 शक्तिपीठों में से एक है हिंगलाज मंदिर पहाड़ियो के बीच बनाया गया है गुफा के आकार का यहाँ इस देवी को हिंगलाज देवी या हिंगुला देवी भी कहते है घने जंगलो और ऊंचे पहाड़ होने के कारण अधिक समय लगता है यहां पहुंचने में यहां साल में दो बार सबसे ज्यादा भीड़ होती है नवरात्री के समय स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोग भी आया करते है माता मंदिर में