अभिनेता अजय देवगन की फिल्म भोला सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है

फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है

फिल्म भोला में अजय देवगन के एक्शन के साथ अन्य कलाकारों की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है

उनमें से एक चाइल्ड एक्ट्रेस हिरवा त्रिवेदी हैं

हिरवा त्रिवेदी फिल्म में भोला की बेटी का रोल कर रही हैं

हिरवा का असली नाम ज्योति है

हिरवा त्रिवेदी ने फिल्म में ज्योति के रोल को बखूबी निभाया है

9 साल की हिरवा त्रिवेदी भोला से पहले टीवी शो और वेब सीरीज में भी एक्टिंग कर चुकी हैं

उन्हें पहली बार साल 2019 में एक प्रिंटर कंपनी के ऐड में देखा गया था

इसके बाद हिरवा त्रिवेदी साल 2020 में स्टार प्लस के गुम है किसी के प्यार में शो में नजर आई थीं