भारत ऐतिहासिक इमारतें और मंदिरों से परिपूर्ण देश है इन ऐतिहासिक स्थलों को दुनियाभर से लोग देखने आते हैं देश में कुछ स्थलों के दरवाजों को कई सालों से खोला नहीं गया है इन दरवाजों को सील करने के पीछे कुछ गंभीर कारण माने जाते हैं कुतुब मीनार का दरवाजा बंद है ताजमहल के कुछ दरवाजे काफी समय से बंद है पद्मनाभस्वामी मंदिर का सातवां दरवाजा भी बंद है कोंणार्क सूर्य मंदिर का दरवाजा को भी बंद किया गया है दिगंबर जैन मंदिर का दरवाजा 800 सालों से बंद है इन ऐतिहासिक स्थलों के दरवाजे विशेष कारणों से बंद है