आपने भी कभी सिनेमा थिएटर में पॉपकॉर्न खाए होंगे

लेकिन, क्या आपने सोचा है कभी कि खाने में पॉपकॉर्न ही क्यों पॉपुलर है?

दरअसल, पॉपकॉर्न की कहानी 1885 से जुड़ी है

इस दौरान पॉपकॉर्न की पहली बिजनेस मशीन का अविष्कार हुआ था

दुनिया में सबसे पहले अमेरिका में पॉपकॉर्न पॉपुलर हुए थे

ये भी उस समय जब अमेरिका आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा था

थिएटरों से ज्यादा पॉपकॉर्न बेचने वाले प्रॉफिट में जा रहे हैं

यही वो दौर था, जिसके बाद पॉपकॉर्न ने थिएटर में एंट्री मारी

इसके बाद से ही पॉपकॉर्न दुनियाभर मे फेमस हो गए.