कोलकाता को मिठाई का शहर कहा जाता है

इन मिठाइयों में रसगुल्ला काफी फेमस है

कोलकाता में रसगुल्ला की कई दुकानें 100 साल पुरानी है

दुनियाभर में रसगुल्ला काफी ज्यादा पसंद किया जाता है

इस मिठाई को साल 1868 में कोलकाता में बनाया गया था

इसको नोबिन चंद्र नाम के शख्स ने बनाया था

स्पंजी और मिठास से भरपूर रसगुल्ला कोलकाता के हर कोने पर मिल जाता है

इसके साथ ओडिशा का दावा है कि रसगुल्ले का आविष्कार वहां हुआ

दोनों राज्य के बीच रसगुल्ला के आविष्कार को लेकर विवाद चलता रहता है.