14 फरवरी के दिन को वैलेंटाइन डे के नाम क्यों से जाना जाता है

क्या आपको इस खास दिन का इतिहास पता है

आइए आपको बताते हैं इस प्यार के दिन की कहानी

इस दिन की शुरुआत सबसे पहले रोमन फेस्टिवल से हुई थी

रोम में एक पादरी थे संत वैलेंटाइन उन्होंने इसे बहुत बढ़ावा दिया था

वहीं रोम के राजा क्लाउडियस प्यार के सख्त खिलाफ माने जाते थे

उनका मानना था कि प्यार और शादी ध्यान भंग करता है

इस वजह से राजा ने आदेश दिया कि उनके सैनिक शादी नहीं कर सकते

संत वैलेंटाइन इसका विरोध किया और उन्हें 14 फरवरी को फांसी पर चढ़ा दिया

उस दिन के बाद से उनकी याद में वैलेंटाइन डे मनाया जाने लगा