Holi पर 10 मिनट में ऐसे तैयार करें भांग की ठंडई

भांग ठंडई को देसी कॉकटेल भी कहा जाता है.

क्योंकि इसमें भांग के साथ-साथ कई भारतीय मसाले डालते है.

इसे बनाने के लिए सिर्फ 10 मिनट का वक्त लगता है.

इसमें दूध, चीनी, बादाम, खसखस, इलायची और केसर डलता है.

इन सभी चीजों को आप एकसाथ मिला लें.

फिर इसे 1 घंटे के लिए दूध में भीगने दें.

1 घंटे के बाद इसे मिक्सी में पिसकर फ्रिज में रख दें.

फिर फ्रिज से निकालकर इसे ठंडा-ठंडा सर्व करें.