होली पर इन एक्ट्रेसेस की तरह कैरी करें फ्लोरल ड्रेस कैटरीना की तरह फ्लोरल पैंटसूट कैरी कर आप होली पार्टी में सबसे यूनीक दिख सकती हैं तस्वीर में जाह्नवी कपूर सफेद साड़ी पर बने फुलों वाली साड़ी में नजर आ रही हैं रंगो के इस त्योहार के लिए ये साड़ी बेस्ट ऑप्शन है कृति सेनन ने फ्लोरल प्रिंट मिडी ड्रेस पहना है जो पार्टी में आपको कूल लुक देगा वहीं होली में रंगों के साथ कहर बरसाना हो तो प्लेन साड़ी और फ्लोरल ब्लाउज कैरी कर सकती हैं आलिया ने पिंक एंड व्हाइट फ्लोरल साड़ी के साथ बालों में गजरा लगाया है होली पार्टी में अपने लुक्स से रंग भरने के लिए आप भी ये लुक अपना सकती हैं सारा अली खान ने भी फ्लोरल आउटफिट कैरी किया है इस तरह से लॉन्ग फ्लेयर्ड ड्रेस और डुपट्टा ओढ़े आप भी हसीन दिखेंगी