सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली के फोटोज शेयर किए हैं सनी लियोनी अपने पति डेनियल वेबर और तीनों बच्चों के साथ होली खेलती नजर आईं सनी के तीनों बच्चों आशेर, नूह और निशा तीनों ने जमकर होली खेली एक तस्वीर में डेनियल सनी को अपनी बांहों उठाए नजर आए, जिस पर फैंस अपना दिल हार बैठे सनी के पूरे परिवार ने सफेद रंग के कपड़े पहने थे, जिसमें उनकी सादगी देखते ही बनी सनी और डेनियल की तस्वीरें देख फैंस उन पर प्यार लुटाते नजर आए सनी ने अपने दोस्तों की भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं इस तस्वीर में सनी लियोनी अपनी बेटी निशा को गले लगाए नजर आईं आशेर और नूह तो कलर पूल में जमकर अठखेलियां करते दिखे सनी ने इन तस्वीरों पर दिए कैप्शन में होली पार्ट 1 लिखा, जिसका मतलब है तस्वीरों की अगली खेप आनी बाकी है