जानें होली 2023 के मौके पर किसने क्या पहना? सफेद सलवार सूट में करिश्मा कपूर गुलाल हाथ में लिए खिलखिलाती दिखीं भूमि पेडनेकर ब्राउन कलर के बांधनी सूट में फैंस को होली विश करती दिखीं हैं ट्राउजर टीशर्ट पहने कैजुअल अंदाज में करीना अपने दोनों बेटों संग पिचकारी से होली खेलती नजर आईं वहीं सारा अली खान ने अपनी फिल्म का कोई पोस्टर शेयर किया है जिसमें वो सलवार सूट में हैं होली के दिन आलिया भट्ट फिल्म रॉकी रानी के सेट पर कलरफुल ड्रेस में देखी गईं वहीं होली के मौके पर काजोल बेहद सादगी भरे अंदाज में दिखीं काजोल ने बीज कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी थी कैजुअल ड्रेस पहने कृति सेनन अपनी फैमिली संग होली सेलिब्रेट करती दिखीं कोंकणा सेन ने व्हाइट कलर की प्री स्टीच्ड साड़ी और कट स्लीव्स ब्लाउज पहना था