शादी के बाद इन स्टार्स की है पहली होली

सिड कियारा इस साल रंगों में सराबोर होने वाले न्यूली वेड कपल हैं

अथिया शेट्टी और केएल राहुल के लिए भा इस बार की होली बेहद खास है

पिछले 23 जनवरी को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे

आलिया और रणबीर के लिए भी इस साल की होली स्पेशल है

आलिया रणबीर की शादी 14 अप्रैल 2021 को हुई थी

इस बार की होली हंसिका और सोहेल की शादी के बाद की पहली होली होगी

बीते साल 4 दिसंबर 2022 को हंसिका और सोहेल कथूरिया की शादी हुई थी

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने भी अक्टूबर 2022 में शादी की थी

ऐसे में होली पर इनके प्यार का रंग भी एक दूजे पर चढ़ता देखने मिल सकता है