कुछ लोगों के बाल और स्किन इतनी सेंसिटिव होती है कि जरा सा रंग लगते ही एलर्जी हो जाती है

कुछ लोगों के बाल और स्किन इतनी सेंसिटिव होती है कि जरा सा रंग लगते ही एलर्जी हो जाती है

लेकिन इस बार आप रंगों से होली भी खेलेंगे. एंजोय भी करेंगे और बालों को नुकसान भी नहीं होगा

होली के रंगों के साइड इफेक्ट से बचाने के लिए बालों में नारियल का तेल लगाएं

ये बाल और स्किन पर एक सेफ्टी लेयर बना देता है, ताकि कैमिकल बाल और स्किन को डैमेज ना करें

कैमिकल वाले रंग और इनके साइड इफेक्ट से बचने का सबसे अच्छा तरीका सरसों का तेल है

ये स्किन और हेयर को डैमेज से प्रोटेक्ट करता है और बालों की डिप कंडीशनिंग में भी मदद करता है

यदि कलर्स की वजह से स्कैल्प ड्राई या डैंड्रफ हो जाए तो नारियल या सरसों तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाएं

ये बालों में जमी अशुद्धियों को चुटकियों में निकालकर अलग कर देता है

रंगों की वजह से रुखे और बेजान हुए बालों में हेयर सीरम लगाएं

चाहें तो पूरे बालों पर एलोवेरा जेल या फिर नेचुरल हेयर मास्क भी अप्लाई कर सकती हैं

चाहें तो पूरे बालों पर एलोवेरा जेल या फिर नेचुरल हेयर मास्क भी अप्लाई कर सकती हैं