होली खेलने से पहले स्किन से लेकर गर्दन तक अच्छी तरह मॉइश्चराइज कर लें
इसके लिए वैसलीन, मॉइश्चराइजर, नारियल का तेल, सरसों का तेल या घी भी लगा सकते हैं
यदि सेंसटिव स्किन है तो इरिटेशन और जलन से बचने के लिए एंटीसेप्टिक क्रीम जरूर लगा लें
आउटडोर में होली खेलने से पहले कूलिंग इफेक्ट के लिए मॉइश्चराइजर प्लस सनस्क्रीन लगाएं
त्वचा, गर्दन, कान के अलावा दोनों हाथ और पैरों पर भी अच्छी तरह से मॉइश्चराइजर की सेफ्टी शील्ड लगाएं
कई बार होली खेलते समय होठों पर निशान पड जाते हैं. इससे बचने के लिए लिप बाम जरूर लगाएं
होली के रंगों से नाखून कमजोर हो जाते हैं, इसलिए पहले ही नेल पेंट लगाएं और नेल्स को ऑइल मसाज दें
ड्राई कलर्स त्वचा को रूखा और बेजान बना देते हैं, इसलिए हाइड्रेशन के लिए पानी पीते रहें
आंखों में गलती से भी कांटेक्ट लेंस ना पहनें. यदि जरूरी ना हो तो चश्मा भी निकाल देना चाहिए
फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें, ताकि बॉडी पर ड्राई कलर्स के साइड इफेक्ट ना हो पाएं