होली से पहले कई लोग स्किन और हेयर ट्रीटमेंट लेने पार्लर पहुंच जाते हैं

होली से पहले कई लोग स्किन और हेयर ट्रीटमेंट लेने पार्लर पहुंच जाते हैं

लेकिन होली पर रंग लगाने के बाद त्वचा और बाल फिर से पहले जैसे हो जाते हैं



कई बार रंग लगने पर ट्रीटमेंट का बुरा असर होने लगता है



इससे बचने के लिए कुछ सेफ्टी टिप्स को फॉलो करें



होली खेलने से पहले चेहरे को गर्म पानी से ना धोएं. ऐसे में चेहरा जल सकता है



कई लोग होली पार्टी से पहले फेशियल, ब्लीज या स्किन केयर ट्रीटमेंट करवाते हैं



इन ट्रीटमेंट्स के बाद होली के रंग लगने से चेहरे पर गलत रिएक्शन हो सकता है



होली से पहले त्वचा या बालों पर स्टीम ना लें. इससे स्कैल्प और स्किन पोर्स खुल जाते हैं



एक रात पहले स्किन पर ऑइल या तेल से मसाज कर सकते हैं. इससे स्किन हेल्दी रहेगी



होली खेलने से पहले स्किन को अच्छी तरह वॉश करके बर्फ लगाएं, ताकि स्किन पोर्स बंद हो जाएं



इसके बाद स्किन पर टोनर लगाएं और सूट करने वाला मॉइश्चराइजर या तेल लगाकर लाइट मसाज दें

इसके बाद स्किन पर टोनर लगाएं और सूट करने वाला मॉइश्चराइजर या तेल लगाकर लाइट मसाज दें