मार्च में गर्मी का आगाज हो जाता है. कई बार बारिश बौछारें भी पड़ने लगती है

मार्च में गर्मी का आगाज हो जाता है. कई बार बारिश बौछारें भी पड़ने लगती है

इस मौसम में तमाम फूलदार पौधों से अपना बालकनी और टेरिस गार्डन सजा सकते हैं



मार्च में स्प्रिंग सीजन चल रहा होता है. इसमें लिली का पौधा लगाएं, जो कुछ दिन में फूलों से भर जाएगा



यदि बालकनी या टेरिस में ज्यादा स्पेस है तो कमल के बीज से प्लांट उगाएं. ये लकी होता है



मार्च के महीने में रजनीगंधा का पौधा लगाएं. पूरी गर्मियों में इसके फूल घर-आंगन महका देंगे



इस सीजन में गेंदा की गार्डनिंग कर सकते हैं. इसके प्लांट्स किसी अच्छी नर्सरी से मंगवाएं



फूलों का राजा गुलाब का प्लांट भी स्प्रिंग सीजन में तैयार किया जाता है. इसे ग्राफ्टिंग से उगा सकते हैं



सदाबहार का औषधीय पौधा तेजी से बढ़ता है और लंबे टाइम तक लाल-सफेद फूल देता है



इस सीजन में अपराजिता, गुड़हल और मोंगरा का प्लांट भी लगा सकते हैं



फूलों का पौधा तैयार कर रहे हैं तो गार्डन सॉइल के साथ वर्मी कंपोस्ट और गोबर की खाद डालना ना भूलें

फूलों का पौधा तैयार कर रहे हैं तो गार्डन सॉइल के साथ वर्मी कंपोस्ट और गोबर की खाद डालना ना भूलें