फटी एड़ियों के लिए घरेलू उपाय फटी एड़ियों की परेशानी होने पर पैरों में लैवेंडर तेल लगाएं. पैरों में सरसों तेल लगाने से फटी एड़ियों की परेशानी नहीं होती है. कैस्टर ऑयल फटी एड़ियों की समस्या को दूर कर सकता है. पैरों में टी ट्री ऑयल लगाकर सोने से एड़ियां नहीं फटती हैं. नारियल तेल को पैरों में लगाने से फटी एड़ियों की परेशानी कम होती है. फटी एड़ियों की समस्या दूर करने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें. दही से पैरों की मसाज करें. बाद में गर्म पानी से धो लें. इससे फटी एड़ियों की परेशानी नहीं होगी. पैरों में शहद लगाने फटी एड़ियों की समस्याएं दूर होती हैं. एड़ियां फटने पर देसी घी का इस्तेमाल करें.