साफ चेहरे से आप हमेशा खुश रहते हैं कई बार तली हुई चीजें खाने से मुहांसे निकल आते हैं शरीर में गर्मी होने की वजह से पिंपल्स निकलते हैं मुहांसे ज्यादातर युवावस्था में आते हैं पिंपल्स निकलने पर सादा भोजन करें इसके अलावा खूब पानी पिएं घर में लेप बनाकर भी मुंहासों से छुटकारा मिल सकता हैं चेहरे पर ऐलोवेरा का जेल लगाएं फेस को धोकर शहद से मसाज करें ग्रीन टी पीने से भी कील-मुंहासों से राहत मिलती है