गर्मियों के मौसम में अक्सर बाल रफ और फ्रिजी हो जाते हैं

सिल्की बालों के लिए लोग पार्लर जाकर हेयर ट्रीटमेंट लेते हैं

इन नुस्खों से आप घर में ही बालों को सिल्की स्मूथ बना सकते हैं

बालों को एप्पल साइडर विनेगर से वॉश करें

ये बालों को सिल्की बनाने के साथ मुलायम भी बनाता है

एलोवेरा और दही का मास्क लगाएं

ये मास्क बालों को पोषण देता है, जिससे बाल मुलायम बनते हैं

बालों में स्टीम दें

गुनगुने तेल से मसाज करें

धूप में जाने से पहले स्कार्फ या दुपट्टे से बालों को कवर कर लें.