बाल कई कारणों से सफेद हो सकते हैं

ऐसे में इन्हें काला करने के लिए घर पर डाई बना सकते हैं

इस हेयर डाई को बनाने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होगी

एक चम्मच नीम, कॉफ़ी,और आवला पाउडर लें

साथ ही कलोंजी के बीज भी लें

इन्हे लोहे की कड़ाही में भून लें

इसके बाद सभी सामग्रियों को एक गिलास पानी में मिला लें.

इस पेस्ट को तकरीबन 15 मिनट पकाएं

इस पेस्ट को ठंडा होने के बाद लगा सकते हैं