उल्टी रोकने के घरेलू उपाय उल्टी होने पर या उल्टी जैसा महसूस होने पर नींबू का रस पिएं अदरक की चाय उल्टी रोकने के लिए फायदेमंद मुलेठी की चाय पिएं तुलसी की पत्तियां चबाएं दही का सेवन करें ग्रीन टी उल्टी रोकने के लिए असरदार पपीता खाने से उल्टी जैसा महसूस होने पर फायदा हो सकता है गर्म पानी में पुदीने का तेल मिक्स करके पिएं पानी घूंट-घूंटकर पीने से उल्टी रोकने में मदद मिल सकती है