एलोवेरा में कई औषधियां पाई जाती हैं

जिसे हर व्यक्ति को अपने घर में रखना चाहिए

आपको एलोवेरा उगाते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए

एलोवेरा घर के अंदर और बाहर दोनों ही जगह उग सकता है

इसे ऐसे स्थान पर रखें जहां भरपूर मात्रा में धूप मिले

दक्षिण या पश्चिम की ओर की खिड़कियां एलोवेरा के लिए आदर्श जगह माना जाता है

गमले का ड्रेनेज अच्छा होना चाहिए जिससे गमले में पानी रुकने की संभावना न हो

इसका वैज्ञानिक नाम एलो बारबाडेन्सिस है

बारिश के मौसम में इसे खाद्य देने का सबसे अच्छा समय माना जाता है

पौधों को रोशनीदार वातावरण या इंडायरेक्ट सनलाइट की जरूरत होती है.