घर में गंदी बदबू से बचने के लिए सफाई और सही वेंटिलेशन बहुत महत्वपूर्ण हैं

कचरे को निकालें और कचरे के डिब्बे को साफ रखें

किचन में खाना बनाने के बाद बचे हुए खाने को सही तरीके से स्टोर करें

फ्रिज को समय-समय पर साफ करें

बाथरूम को साफ और सूखा रखना भी आवश्यक है

घर के सभी हिस्सों में वेंटिलेशन की व्यवस्था करें ताकि ताजा हवा का प्रवाह बना रहे

घर में ताजगी लाने के लिए पौधों का उपयोग करें

पौधे न केवल हवा को शुद्ध करते हैं उनमें से निकलने वाली खुशबू भी वातावरण को ताजगी देती है

एरोमैटिक कैंडल्स, एयर फ्रेशनर्स, या एसेंशियल ऑयल डिफ्यूजर्स का भी उपयोग कर सकते हैं

घरेलू उपाय बेकिंग सोडा और विनेगर भी बदबू को दूर करने में सहायक होता है