बरसात में गीले कपड़ों को सुखाने में काफी दिक्कत होती है

ऐसे में कुछ तरीकों से आप बरसात में गीले कपड़ों को आसानी से सुखा सकते हैं

आइए जानते हैं बरसात में कैसे सुखाएं गीले कपड़े

कपड़े को स्टैंड में लगाकर पंखे में रख दें

हल्के गीले कपड़ों को सुखाने के लिए प्रेस का यूज करें

हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से भी कपड़ों को सुखाया जा सकता है

अगर आपके एसी की आउटर यूनिट बालकनी में हैं

ऐसी स्थिति में आप एसी की आउटर यूनिट से कपड़े सुखा सकते हैं

उबले हुए पानी को भगोने में डालकर, भगोने को गीले कपड़ों पर रखें

इसके अलावा वाशिंग मशीन का ड्रायर बेस्ट ऑप्शन है.