आज-कल घरों में पेट्स रखना आम बात है

लोग घरों में कुत्ते, बिल्ली समेत कई जानवरों को पालते हैं

अगर आप भी किसी जानवर को घर में रखते हैं तो जानिए कुछ टिप्स

इन्हें घर में रखने पर घर की डीप क्लीनिंग करना बहुत जरूरी होता है

ताकि घर इंफेक्शन और बैक्टीरिया से सुरक्षित रह सके

ये पेट्स अक्सर सोफे पर फर्र छोड़ देते हैं

ऐसे में इसे साफ रखने के लिए सोफे को कवर करके रखना चाहिए

घर में पेट्स की स्मेल खत्म करने के लिए वैक्यूम करने से पहले बेकिंग सोडा छिड़क दें

फर्श को साफ करने के लिए एंटी बैक्टीरियल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें

हफ्ते में 2 बार गर्म पानी में एंटी बैक्टीरियल लिक्विड मिलाकर पोछा लगाएं