घर में मौजूद मक्खी, छिपकली से हो गए हैं परेशान?

ये टिप्स अपनाने से भागेंगे घर से कोसों दूर

तेज खुशबू वाले तेल में रुई डुबोकर दरवाजे या खिड़कियों के पास रखें

ऐसा करने से मक्खियां घर में नहीं आएंगी

मक्खियां आने वाली जगह पर दालचीनी रखने से मक्खियां दूर भागती हैं

वहीं छिपकलियों को घर से भगाने के लिए मोर के पंख का यूज कर सकते हैं

इसे घर की दीवारों पर चिपकाने से छिपकलियां नहीं आती हैं

अंडे के छिलके को दीवार पर फंसाने से भी छिपकलियां कम होने लगती है

कपूर के धुएं को घर में फैलाने से मक्खी-मच्छर कम होते हैं

इनको पनपने से रोकने के लिए घर में रोजाना साफ-सफाई रखें