कई बार घर से कॉकरोच जाने का नाम ही नहीं लेते हैं

ऐसे में अगर आपके घर में भी कॉकरोच हो गए है

तो कॉकरोच को भगाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

कॉकरोच को भगाने के लिए तेजपत्ता का इस्तेमाल करें

इसके लिए तेज पत्ते को पानी में भिगों ले, जिसके बाद इस पानी को कॉकरोच पर छिड़कें

बेकिंग सोडा और चीनी का पेस्ट बनाकर कॉकरोच वाली जगह पर लगाएं

कई बार कॉकरोच किचन के पाइप में छुप जाते हैं

ऐसे में किचन के पाइप में विनेगर को पानी में मिलाकर डालें

नींबू और बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर कॉकरोच पर छिड़के

इसके अलावा कॉकरोच को भगाने के लिए एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें.