हर कोई बढ़ती गर्मी से परेशान है

इससे राहत पाने के लिए लोग अलग-अलग प्रकार उपाय करते हैं

इन दिनों में घर को ठंडा रखना मुश्किल काम है

आइए जानते हैं कुछ सरल उपाय जिससे आप अपने घर को ठंडा रख सकते हैं

एक प्लास्टिक की बोतल में पानी को भरकर फ्रिज में बर्फ जमा लें

उस ट्रे को पंखे के सामने रख दें इससे कमरे की हीट को धीरे-धीरे कम हो जाएगा

बर्फ जमे बोतल को एक ट्रे में रखें और एक गीले कपड़े से ढक दें

घरों में पौधे लगाना और हल्के रंग के पर्दे का इस्तेमाल करना चाहिए.

अपने घर की खिड़कियों को खोल लें और किचन के एग्जॉस्ट फैन को ऑन कर दें

इससे घर के अंदर की गर्म हवा बाहर और बाहर से ठंडी हवा आती रहती है