कॉकरोच किचन में बस जाएं तो खाने- पीने के सामान पर खतरा रहता है

खासकर छोटे कॉकरोच जो किचन के सिंक से गैस चूल्हे तक घूमते रहते हैं

आइए यहां जानते हैं इन्हें दूर भगाने के कुछ घरेलू उपाय

तेज पत्ते से भगाएं कॉकरोच

किचन के हर कोने में 1-2 तेज पत्ते रख दें

इसकी स्मैल से कॉकरोच बाहर निकलेंगे

बोरिक पाउडर को आटे में मिलाकर गूंथें

किचन में इसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर फैला दें

चीनी और बेकिंग पाउडर को मिलाकर रसोई घर के हर कोने में छिड़कें

रसोई के ड्रॉयर्स, कोने और बर्तनों में लौंग छुपाकर रखें, इसकी स्मैल से वो दूर भागते हैं