घर में इस तरह आसानी से उगाएं चिरौंजी

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: abp live ai

चिरौंजी के पेड़ आमतौर पर बीजों से उगाए जाते हैं

Image Source: abp live ai

ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि चिरौंजी घर में किस तरह उगाएं

Image Source: abp live ai

इसे उगाने के लिए बीजों को पके फलों से इकट्ठा किया जा सकता है या नर्सरी से खरीदा जा सकता है

Image Source: abp live ai

इसके बाद बीजों को 24 से 48 घंटे तक पानी में भिगोएं

Image Source: abp live ai

अब छोटे गमलों या बीज ट्रे को अच्छी पानी निकलने वाले पॉटिंग में भरें

Image Source: abp live ai

भिगोए हुए बीजों को मिट्टी में लगभग 1 इंच गहराई तक रोपें

Image Source: abp live ai

मिट्टी को अच्छी तरह से पानी दें लेकिन ट्रे में पानी लगातार भरा न रहने दें

Image Source: abp live ai

ट्रे को धूप वाली जगह पर रखें जहां तापमान 21-29 डिग्री के आसपास हो

Image Source: abp live ai

इसमे नियमित रूप से पानी दें और मिट्टी को नम्र रखें इससे 2-3 महीने में पौधा उग जाएगा

Image Source: abp live ai